AEPS संचालक हो जाए सावधान नही तो हो सकता है ID सस्पेंड क्योंकि ये गलती अब से बिल्कुल भी नही करना है जाने क्या है वो गलती BHAIRABGURU.COM
आज कल कई दुकानदार या AEPS संचालक का आईडी ससपेंड हो रहा है अगर आप भी एक AEPS संचालक है तो आप हो जाइये साबधान क्योकि कि आप भी कर रहे है ये गलतिया
चाहे आप किसी भी कम्पनी का AEPS यूज कर रहे हो जैसे SpiceMony , Paynearby , Fino , Paisanikal सबके लिए ये नियम है
AEPS संचालक के लिए NPCI ने नया नियम जारी किया है ये नियम लागू हो गया हैदोस्तों हाल ही में NPCI ने नया नियम जारी किया है अगर आप आज ये पूरा नहि पढोगे तो आने वाले दिनों में आपका आईडी ससपेंड कर दिया जायेगा और आप कुछ भी नहि कर पाओगे
क्या है ये गलतिया और कौन गलतिया है जो हम भी कर रहे है हमें पता भी नहीं है
दोस्तो जब आपके पास कोई ग्राहक आता है और वह आपको कहता है कि आप आधार से मेरे बैंक मे से 100₹ , 200₹ , 500₹ , 1000₹ , 5000₹ निकालने कहता है तब आप क्या करते है कि, जितना रूपया ग्राहक निकालने बोलता है तो आप उसी मे अपना चार्ज जोड़ कर निकाल देते है जैसे आपके पास एक ग्राहक आया और उसने आपसे कहा कि आप आधार से मेरे बैंक मे से 2000₹ निकाल दिजिये , तब आप क्या करते है की आप अपना चार्ज भी जोड़ देते है 2000₹ अब चार्ज जोड़कर 2020₹ हो जाता है तो आप निश्चित रूप से पैसे निकाल कर ग्राहक को दे देते है लेकिन अब यह गलती नही करना है
क्या है वो गलतिया
जब आपको कोई कस्टमर आपसे ये कहता है कि आप आधार से मेरे अकाउंट से 500₹ निकाल दिजिये और चार्ज भी उसी मे अपना जोड़ लीजिएगा तब आप 500₹ की जगह 510₹/505₹/520₹ निकाल कर ग्राहक को 500₹ दे देते है लेकिन अब आपको ऐसा नही करना है
अब आपको कोई कस्टमर आपसे ये कहता है कि आप आधार से मेरे अकाउंट से 500₹ निकाल दिजिये और चार्ज भी उसी मे अपना जोड़ लीजिएगा तब आपको 500₹ की जगह 500₹ ही निकालना है और उसी 500₹ मे अपना चार्ज काटना है नही तो अलग से पैसे देने के लिए आपको बोलना है जब आप 500₹ निकाले तो वो पैसे आपके Wallet मे जमा हो गया अब आप ग्राहक को cas देगे तो आप 500₹ मे ही अपना चार्ज जैसे 10₹ काटकर तब ग्राहक को 490₹ दे
अगर आप ऐसा नही करते है तो आपको अपना AEPS ID खोना पर सकता है
उम्मीद है आप समझ गए होंगे
बेहतर जानकारी के लिए आपको हमारा YouTube चैनल सब्सक्राइब करना चाहिए
https://youtube.com/c/mrbhairabonline
🙏🙏
0 Comments