bhairabguru.com
प्रोटीन बनाने के लिए आप कुछ जरूरी चीजे बाजार से खरीदना होगा।
1. बादाम *
2. मूंगफली *
3. सोयाबीन *
4. दूध पाउडर
5. अखरोट *
6. काजू
7. केसर
जिस जिस पर * लगा है वो जरूरी है बाकी आप चाहे तो दे सकते हो नही भी दोगे तो चलेगा लेकिन सभी दोगे तो बहुत ही अच्छा होगा
bhairabguru.com
किसकी मात्रा कितना लेना जरूरी है।
1. बादाम - 50 ग्राम
2. मूंगफली - 50 ग्राम
3. सोयाबीन - 50 ग्राम
4. दूध पाउडर - 50 ग्राम
5. काजू - 40 ग्राम
6. अखरोट - 50 ग्राम
आप अपने जरूरत के हिसाब से काम या ज्यादा कर सकते हो।
बनाने की बिधि
स्टेप 1. दूध पाउडर को छोरकर सभी को भून ले
स्टेप 2. दूध पाउडर को छोर कर सभी को मिलाकर थोड़ा - थोड़ा कर मिक्सिंग मशीन में पीस ले बिल्कुल बारीक बहुत पतला मैदा की तरह
स्टेप 3. अब इसमे ढूध पाउडर मिलाकर फिर से मिक्सिंग मशीन में पीस ले आप चाहे तो इसमे अच्छी खुसबू के लिए इसमे केसर मिला सकते है
अब इसे स्टील,प्लास्टिक,सीसा के बोतल/डब्बा में रख ले
bhairabguru.com
इसे बच्चे से लेकर बूढ़े सब सुबह में एक गिलाश दूध के साथ एक चम्मच मिलाकर कर पी ले
बॉडीबिल्डर 2 चम्मच ले सकते है जिम से पहले
इम्पोर्टेन्ट
पानी जरूर पिये जितना पी सको
धन्यबाद
BHAIRABGURU
on youTube
mr bhairab online
0 Comments