ब्लॉगर में फेविकोंन किसे कहते है और क्यो बदलना जरुरी है
ब्लॉगर या फिर किसी भी वेबसाइट में फेविकोन का मतलब क्या होता है किसे कहते है इनका क्या फायदा है होता है
फेविकोंन से आपके ब्लॉगर की पॉपुलैरिटी बढ़ जाती है सिंपल भाषा में बोलू तो आपके ब्लॉगर प्रोफ़ेशनल दिखाने लगता है फेविकोंन किसे कहते है ये जानने के लिए
सबसे पहले निचे दिया गया इमेज देखे।
Step 3. चूज फ़ाइल पर क्लिक करना है
Step 4. अब आपको सेव पर क्लिक करना है
फेविकोंन क्यों बदले
एडसेंस का एप्रुवल जल्दी मिल जायेगा
अगर आप अपने वेबसाइट या फिर अपने ब्लॉगर का फेविकोंन बदलेंगे तो आपको ये फायदा होगा, देखिये जब आप ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाते हो तो आपको अपना एक टाइटल URL....... डालने परते है तो उसी प्रकार अगर आप अपने फविकोंन बदलते है तो आपका ब्लॉगर प्रोफ़ेशनल दिखता है अगर आप फेविकोंन नही बदलोगे तो आपके ब्लॉगर पर जब भी कोई आएगा तो वो देखेगा की आपका वेबसाइट नही ब्लॉगर है और इसके बाद वो दुबारा नही आता है देखीय जब आप ब्लॉगर बनाते हो तब आपके ब्लॉगर में ब्लॉगर आ फेविकोंन लगा रहता है इस लिए आपको अपना खुद का फेविकोंन बनाकर लगा लेना चाहिए।
थैक्स
0 Comments