सत्तू का आप लिट्टी भी बना सकते है
तो आप भी जान लीजिये सत्तू बनाने से लेकर सत्तू पीने तक का प्रोसेस
साथ में हम यह भी जानेगे की सत्तू किन लोगो के लिए फायदेमंद है एवं किन लोगो के लीए हानिकारक है
घर पर सत्तू तैयार करना उतना भी मुश्किल नही है जितना आप सोचते है सत्तू बनाना बहुत आसान है इसे हर कोई बना सकता है
सत्तू बनाना के लिए आप लोगो को
1. चना ( जो भूरा कलर का होता है )
2. जीरा
हम यहाँ
चना - 300 ग्राम
जीरा - 5 ग्राम
आप अपने अनुसार बढ़ा या घटा सकते है
bhairabguru
Step 1
चने को पानी में डालकर उबाल ले बहुत ज्यादा नही उबालना है नही तो गरबर हो जाएगा।
Step 2
bhairabguru
पानी में से निकाल कर कुछ देर के लिए उसे हवा में छोर दीजिये जब तक की उसका पूरा पानी अच्छे से सुख न जाए तब तक उसे हल्की धूप में ही रहने दे
Step 3
जब अच्छे से सुख जाए तो आप उसको भून लीजिये हल्का जीरा को भी भून लीजिये लेकिन चना और जीरा को अलग - अलग भुनियेगा कोसिस कीजिये की जले ना साथ ही चना का छिलका भी हटा दीजिये
Step 4
bhairabguru
अब इसमे जीरा मिला कर इसे जीतना पतला हो सके उतना पतला में इसे पीस कर आटा बना ले अब इसे महीन जाल चाल लीजिये और मोटा दान को फिर से पीस कर मिला दीजिये अब आपका सुद्ध चने का सत्तू बनकर तैयार है
आप अपने स्वाद के अनुसार कला नमक दाल दीजिये औए निम्बू का रस डाल दीजिये अब आपका सत्तू पीने के लिए तैयार है
अगर आप चाहे तो इसमे और भी मसाले मिला सकते है। जैसे धनी पत्ति , कला मरीच पावडर , और आपको जो पसंद हो डाल सकते है
bhairabguru
my you tube channel name
mr bhairab online
0 Comments