क्या आपको पता है की आपके घर में लगे TV AC फ्रीज़ प्रिंटर के पावर केबल में 3 पिन टॉप लगा रहता है उसका 3rd पिन मोटा , लंबा तथा उसमे कट क्यो होता है आइए जानते है
bhairabguru.com
आप लोगो के घर में तो TV AC फ्रीज़ कूलर प्रिंटर स्त्री ( कपड़े प्रेस मसीन ) तो जरूर होगा अगर ये सभी मसीन नही है तो आपके घर में कोई तो ऐसा मसीन होग जिसमे में 3 पिन टॉप का इस्तेमाल किया गया होगा। 3 पिन टॉप का इस्तेमाल मसीन को पावर देने के लिए इस्तेमाल किया जाता है
नीचे इमेज में आपको सबकुछ साफ - साफ दिख रहा होगा।
** 3 पिन टॉप के तीसरे पिन के बीच में कट क्यो लगा रहता है
कट सभी पिन ( तीनो पिन ) में लगा रहता है लेकिन ये कट केवल पीतल के बने पिन में लगे होते है। लेकिन आपने देखा होगा की बहुत सारे स्टील कलर के पिन में भी तो लगा रहता है। देखिए आप लोगों को बात दु की वो केवल स्टील कलर का इसलिए दिखता है क्योकि उसपर निकेल का लेप लगाया जाता है क्योकी पीतल पर कार्बन लगने चानसेस बहुत ज्यादा होता है सभी कंपनिया ऐसा नही करता है आपको बात दे की ये कट स्टील एवं लोहे के बने पिन में नही बना होता है। ये केवल पीतल के 3पिन टॉप या 2 पिन टॉप में लगा रहता है ये कट इसलिए लगा रहता है की जब आप 3 पिन टॉप को बिजली में सॉकेट में लगते हो तो आपका उपकरण चालू होता है अगर आप उस उपकरण पर ज्यादा लोड दोगे तो पिन गर्म होकर फैल जाती है आपको दे की पीतल जब गर्म होता है तो वह अपनी आकर से बरा हो जाता है वही स्टील , लोहे में ऐसा नही होता है तो अगर कट नही होगा तो पिन फैलने के बाद उसी प्लग में जैम होकर फस जाएगा।
bhairabguru.com
** 3 पिन टॉप का तीसरा पिन बड़ा & मोटा क्यों होता है
उम्मीद करते है आपको आपके सवाल के जबाब मिल गया होगा
bhairabguru.com
bhairabguru
0 Comments