अब स्टूडेंट भी कर सकेंगे डाउनलोड 12th BSEB Dummy Registration Card 2020-2022
DUMMY REGISTRATION CERTIFICATE INTERMEDIATE SESSION 2020-2022
बिहार बोर्ड ने सभी स्टूडेंट को अपने घर बैठे बिना USER आईडी एवं Password के अपना डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए स्टूडेंट को जरूरी है।
1. Name
2. Collage name / Collage Code
3. Date of Birth
साथ ही एक स्मार्ट फोन 😁😁☺
http://52.140.6.37/BSEB_Inter22_Web/StudentRegistrationCard.aspx
⤴🔝🔝 दिए गए लिंक पर क्लिक करना है।
उसके बाद आपको
Step-1 में आपको सबसे पहले आपना कॉलेज सलेक्ट करना होगा कॉलेज आपको कॉलेज कोड के सीरियल में होगा।
Step-2 में आपको अपना करेक्ट नाम डालना है।
Step-3 में आपको अपना जन्म तिथि डालना होगा।
Step-4 में आपको कैप्चा डालकर संबित करते ही आपका डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड आपके सामने आ जाएगा।
आप रजिस्ट्रेशन कार्ड को प्रिंट कारके रख सकते है या अगर स्टूडेंट को आपने रेजिस्ट्रेशन कार्ड में किसी भी प्रकार की कोई भी त्रुटि पाया जाता है तो वाह अपने त्रुटि को पॉइंट कर संबंधित डॉक्यूमेंट के साथ निर्धारित तिथि 28/07/2021 से 05/08/2021 के अंदर जल्द से जल्द अपने स्कूल/कॉलेज में जमा करेंगे।
यह भी पढ़ें
Cowin certificate ko smart id card me badle
Blogger par apna website bnaye free
बिहार बोर्ड ने बिहार के सभी कॉलेज में 2020 - 2022 के स्टूडेंट का डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी कर दिया है आपको बात दे की बिहार बोर्ड ने बताया की अभी केवल कॉलेज के प्रधानाध्यापक ही अपने USER आईडी एवं पासवर्ड के जरिये दिहर बोर्ड के offficial। साइट http://inter22.biharboardonline.com/#/login जाकर लॉगिन कर अपने स्टूडेंट को मुफ्त बितरण करेंगे।
अगर स्टूडेंट को आपने रेजिस्ट्रेशन कार्ड में किसी भी प्रकार की कोई भी त्रुटि पाया जाता है तो वाह अपने त्रुटि को पॉइंट कर संबंधित डॉक्यूमेंट के साथ निर्धारित तिथि 28/07/2021 से 05/08/2021 के अंदर जल्द से जल्द अपने स्कूल/कॉलेज में जमा करेंगे।
आपका रजिस्ट्रेशन कार्ड कुछ ईस प्रकार दिखेगा
अगर आप हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करेंगे तो हमे बेहद खुसी होगा
Me For New Update www.bhairabguru.com
हमें खुसी है की आपने हमारे वेबसाइट पर पधारे और यहां से जानकारी प्राप्त किये और हमें उम्मीद है की आपको समझ में आ गया होगा । वैसे हम पूरी कोशिश कर रहे है की किस प्रकार पोस्ट लिखे की आपको आसानी से समझ में आ जाये और आप दूसरे को भी बताये । अगर आपका कोई प्रॉब्लम हो तो कमेंट करिये ।
0 Comments